जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में मैनेजमेंट, परचेज व मेस कमेटी की बैठक संपन्न

Share This :

डोंगरगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ के पुस्तकालय कक्ष में बुधवार 23 जुलाई को सुबह 11.30 बजे विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी, विद्यालय परचेज कमेटी और जिला स्तरीय मेस कमेटी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, संयुक्त कलेक्टर सुश्री हितेश्वरी बाघे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता सिन्हा, बीईओ श्रीमती वीरेन्द्र कौर गरचा, सीएमएचओ डॉ. नेतराम नवरत्न, खाद्य अधिकारी रविंद्र सोनी, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री सोनकले, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश यादव, केवी डोंगरगढ़ के प्राचार्य एसआर कुजुर, पालक प्रतिनिधि श्रीमती सरला साहू और त्रिलोक चौरे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विद्यालय की ओर से प्राचार्य संजय कुमार मंडल, वरिष्ठ शिक्षक ओपी चौरसिया, एसके बिसेन, स्नेह अग्रवाल, एसके वर्मा, अनिल कुमार पॉल, जानकी उइके, अर्चना, उमा धुर्वे सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
प्राचार्य श्री मंडल ने अतिथियों को गमला भेंटकर स्वागत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक, खेलकूद और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी दी। इसके पश्चात वरिष्ठ शिक्षक ओपी चौरसिया ने विद्यालय की प्रमुख आवश्यकताओं पर बिंदुवार प्रकाश डाला। इनमें ओवरहेड टैंक निर्माण, बधियाटोला से विद्यालय तक सड़क चौड़ीकरण, विद्यालय परिसर में सड़क निर्माण और विभिन्न स्किल विषयों के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण शामिल थे।
संयुक्त कलेक्टर हितेश्वरी बाघे ने विद्यालय की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग की ओर से सहयोग देने की सहमति दी।
पालक प्रतिनिधि त्रिलोक चौरे और श्रीमती सरला साहू ने विद्यालय की पढ़ाई और सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए शिक्षक और प्रशासन की सराहना की। सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर सभी अतिथियों ने प्रसन्नता जाहिर की।
बैठक के अंत में अतिथियों को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इसके पश्चात डिस्टि्रक्ट लेवल मेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार बिसेन ने मेस में संचालित गतिविधियों, भोजन की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी को मेस निरीक्षण के लिए आमंत्रित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन पीजीटी हिंदी आरके चंद्रा द्वारा किया गया। इस तरह तीनों कमेटियों की बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।