डोंगरगढ़। विगत दिवस फिरोजपुर (पंजाब) में संपन्न हुई राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव की छात्रा खुशबू यादव (कक्षा 12वीं) एवं छात्र मोहनीश कंकरायने (कक्षा 9वीं) ने भाग लेकर विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। वहीं, कर्नाटक के बेलगांव में आयोजित एनवीएस नेशनल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र साकेत साहू (कक्षा 11वीं) ने क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
विद्यालय लौटने पर प्राचार्य एसके मंडल ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनका स्वागत पुष्पगुच्छ एवं प्रमाण पत्र देकर किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि विद्यालय के छात्र निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर संस्था और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चमकाया नाम
