जहरीले टमाटर खाकर 12 मवेशियों की मौत, 15 बीमार, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Share This :

अंबागढ़ चौकी। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम बिटाल में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। खेत के बाहर फेंके गए जहरीले टमाटर खाकर 12 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा मवेशी गंभीर रूप से बीमार हैं। घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने फार्महाउस संचालक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बिटाल स्थित एक निजी फार्महाउस में टमाटर की खेती की जा रही थी। फार्महाउस संचालक ने खेत में खराब और सड़े हुए टमाटर तुड़वाकर खेत की बाड़ के बाहर फेंकवा दिए थे। सोमवार को गांव के मवेशी चराई के दौरान वहीं पहुंच गए और उन टमाटरों को खा लिया। कुछ ही घंटों में मवेशियों की तबीयत बिगड़ने लगी और अगले 24 घंटे में 12 मवेशियों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमार मवेशियों का इलाज शुरू किया। अब भी 15 से ज्यादा मवेशी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। विभाग ने मवेशियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
गांव में घटना के बाद भारी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि फार्महाउस संचालक की लापरवाही के चलते निर्दोष मवेशियों की जान गई है। लोगों ने अंबागढ़ चौकी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि खेत में रासायनिक दवाओं का अत्यधिक प्रयोग किया गया होगा, तभी टमाटर इतने जहरीले हो सकते हैं। सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या ऐसे फार्महाउसों की मॉनिटरिंग प्रशासन करता है या नहीं?