डोंगरगढ़। बौद्ध समाज के प्रतिनिधि दल ने नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे के सहयोग से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात कर समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र जारी न होने की समस्या से अवगत कराया। समाजजनों ने बताया कि प्रमाण पत्र न बनने से बच्चों को शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं में निरंतर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने समस्या का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही संबंधित विभाग से चर्चा कर समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह से भी भेंट की और पूरी स्थिति विस्तार से बताई। पूर्व सांसद ने भी इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने और जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
समाज के सदस्यों ने दोनों नेताओं से हुई चर्चा के बाद समस्या के जल्द समाधान की उम्मीद जताई है।
मुलाकात के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे, बौद्ध समाज के अध्यक्ष मन्नालाल नंदेश्वर, सिद्धार्थ नागदेवे, निर्भय दास चौखंडरे, राजकुमार नंदेश्वर, लोकेश इंदुरकर सहित समाजजन उपस्थित थे।
जाति प्रमाण पत्र की समस्या के समाधान की मांग, बौद्ध समाज ने विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व सांसद से की चर्चा
