जिला पंचायत सीईओ ने निर्माण कार्यों में गति लाने के दिए निर्देश

Share This :

राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में वीडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा अन्य विषयों की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ ने पीएमश्री योजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने 70 वर्ष एवं 70 वर्ष से अधिक नागरिकों का आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। स्वास्थ्य विभाग के सभी शासकीय भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया। उन्होंने गांव के कार्यरत मितानिनों के कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत समय-सीमा में स्वच्छता सर्वेक्षण की सभी तैयारी कर लें। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व दीवार लेखन, पोस्टर प्रदर्शन की व्यवस्था भी प्रत्येक गांव में सुनिश्चित करने एवं ग्रामों का भ्रमण कर स्वच्छता का जायजा लेने तथा गन्दगी पाए जाने पर सचिवों को अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने जिले में इन्जेक्शन वेल के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्धन के छोटे-छोटे कार्यों से ग्रामीणों को लम्बे समय तक सतत लाभ मिलता रहेगा। उन्होंने प्रत्येक गांव से एक फेल बोरवेल में एक रिचार्ज साफ्ट का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, ग्रामीण आजीविका मिशन, 15वें वित्त आयोग एवं पंचायत सेक्टर के कार्यों की समीक्षा की समीक्षा की गई और कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने निर्देशित किया गया। बैठक में जिला अधिकारी, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारी शामिल हुए।