राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 19 अगस्त की रात 8 से 12 बजे तक पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विभिन्न थाना व चौकियों के पुलिस बल ने एमसीपी लगाकर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों व वस्तुओं की जांच की।
नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के नेतृत्व में बसंतपुर थाना पुलिस ने नंदई चौक में वाहनों की सघन जांच की। इसी प्रकार लालबाग, सोमनी, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, गैंदाटोला, घुमका, सुकुलदैहान, तुमडीबोड़, चिचोला, सुरगी तथा यातायात पुलिस ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना नंबर प्लेट, बिना लाइसेंस, तीन सवारी बैठाकर चलने वाले और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने 47 मामलों में 26 हजार 500 रुपए का चालान किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं, हेलमेट का उपयोग करें और वाहन के सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें।
जिलेभर में एमसीपी लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच, 47 प्रकरणों में 26 हजार 500 रुपए का जुर्माना
