राजनांदगांव। जिले में खेती-किसानी के दृष्टिगत खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता है। जिले के किसान खेती-किसानी के लिए समितियों में लगातार खाद-बीज की खरीदी कर रहे है एवं उनमें उत्साह है। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बागतराई के किसान जीवन मारकण्डेय ने बताया कि आज उन्होंने ढाबा सेवा सहकारी समिति से 3 बोरी डीएपी की खाद ली है। उन्होंने कहा कि अच्छी बारिश हो रही है ओर पर्याप्त मात्रा में खाद मिल गया है। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी के लिए उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज पर 58 हजार रूपए की राशि ऋण लिया है, जिससे खेती-किसानी के काम में बहुत मदद मिल हरी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए की राशि प्राप्त हो रही है।
राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बागतराई के किसान चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि उनके पास 6 एकड़ जमीन है। आज ढाबा सेवा सहकारी समिति से यूरिया, पोटाश एवं डीएपी खाद खरीदी है और पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद प्राप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि किसान के्रेडिट कार्ड योजना के तहत शून्य प्रतिशत ब्याज पर 61 हजार रूपए की राशि ऋण लिया है। जिसका उपयोग कृषि कार्य में करेंगे। उन्होंने कहा कि शासन की कृषक उन्नति योजना बहुत लाभकारी है। जिसके अंतर्गत 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कृषक उन्नति योजना के तहत धान की बिक्री से प्राप्त राशि से उन्होंने अपना घर बनाया है। दलहन, तिलहन फसलों को कृषक उन्नति योजना के तहत अनुदान राशि मिलने से किसानों को बहुत लाभ मिलेगा। किसान चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए की राशि प्राप्त हो रही है।
जिले के किसान समितियों में लगातार कर रहे खाद-बीज की खरीदी
