जिले में जुआ-सट्टा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 प्रकरणों में 12 आरोपी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। जिले में अवैध जुआ-सट्टा पर नकेल कसने पुलिस ने शनिवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान अलग.अलग थाना क्षेत्रों से कुल 10 प्रकरणों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8800 रुपए नगद और 12 नग सट्टा पट्टी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ-सट्टा (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान में थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए थे।
अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने 2 प्रकरणों में 2 आरोपियों से 1900 रुपए और 2 नग सट्टा पट्टी, थाना बसंतपुर पुलिस ने 2 प्रकरणों में 2 आरोपियों से 1790 रुपए और 2 नग पट्टी, थाना लालबाग पुलिस ने 1 आरोपी से 950 रुपए और 1 नग पट्टी, थाना सोमनी पुलिस ने 1 आरोपी से 1180 रुपए और 1 नग पट्टीए डोंगरगढ़ पुलिस ने 2 आरोपियों से 1420 रुपए और 2 नग पट्टी, ओपी चिखली पुलिस ने 1 आरोपी से 600 रुपए और 1 नग पट्टी, वहीं सुरगी पुलिस ने 1 आरोपी से 1140 रुपए और 1 नग पट्टी जब्त की।
जिले में एक ही दिन में की गई इस कार्रवाई से अवैध जुआ-सट्टा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।