जिले में मनरेगा अंतर्गत संचालित नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्यों का अवलोकन करने पहुंचा 7 राज्यों का प्रतिनिधिमंडल

Share This :

राजनांदगांव। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अंतर्गत जिले में संचालित नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्यों का अवलोकन करने आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार, राजस्थान एवं महाराष्ट्र कुल 7 राज्यों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल जिले के दौरे पर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम पंचायत अंजोरा, बरगा एवं फरहद का भ्रमण किया। ग्राम पंचायत अंजोरा में प्लांटेशन कार्य, मिनी परकोलेशन टैंक, डबरी निर्माण कार्य एवं मल्टी एक्टिविटी सेंटर में संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत बरगा में मिनी परकोलेशन टैंक में इंजेक्शन वेल, प्लांटेशन कार्य, सैंड फिल्टर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ग्रे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं सामुदायिक सोख्ता गढ्डा सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत फरहद में परकोलेशन टैंक, इंजेक्शन वेल, नलकूप खनन एवं हैंडपंप का निरीक्षण किया गया। दल के सदस्यों ने इन सभी कार्यों को देखकर सराहना की और इस प्रयास को अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा कि इनसे न केवल ग्रामीण स्तर पर जल संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों का संवर्धन हो रहा है, बल्कि ग्रामीण समुदायों के सतत विकास एवं जीवन स्तर को भी मजबूती मिल रही है। निरीक्षण में एसआईआरडी एवं राज्य कार्यालय के अधिकारी, जिला एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।