राजनांदगांव। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के उन्नयन के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान वय वंदना कार्ड और आयुष्मान कार्ड पंजीयन में राजनांदगांव जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड में 100.20 प्रतिशत उपलब्धि
जिले में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के 25,138 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन किया गया है। यह निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 100.20 प्रतिशत की उपलब्धि है और राज्य में सर्वप्रथम शत प्रतिशत पंजीयन करने वाला जिला बना है।
आयुष्मान कार्ड में भी राज्य में प्रथम स्थान
आयुष्मान कार्ड पंजीयन का लक्ष्य 9,52,546 था, जिसमें अब तक 9,37,461 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है, जो 98.42 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
घर-घर जाकर पंजीयन की सुविधा
स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी पात्र हितग्राहियों के घर-घर जाकर पंजीयन का कार्य किया। आयुष्मान वय वंदना कार्ड धारकों को सरकारी और निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज प्रदान किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कैशलेस और पेपरलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराता है।
कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि यह योजना जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले के नागरिक अब आर्थिक रूप से सशक्त होने के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।
