राजनांदगांव। शहर के प्रमुख मार्ग जीई रोड पर गुरुवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान मनोकामना मंगल भवन से आशा नगर चौक तक दुकानों के सामने बने अतिरिक्त शेड तोड़े गए, सड़क किनारे खड़ी पुरानी व दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियां हटाई गईं और ठेला-गुमटियां जब्त की गईं। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा और तहसीलदार अमीय श्रीवास्तव मौके पर मौजूद रहे।
इससे पहले बुधवार को गुरुद्वारा चौक से आंबेडकर चौक तक फ्लाईओवर के नीचे और अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी।
शहर में दुपहिया और चारपहिया वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही अतिक्रमण भी लगातार बढ़ने से आवागमन बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। निगम अधिकारियों का कहना है कि दुकानदारों और गैराज संचालकों को पूर्व में समझाइश दी गई थी, बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद यह सख्त कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि दुकानों के बाहर सामान रखने से न सिर्फ यातायात बाधित होता हैए बल्कि खरीददार भी असुविधा महसूस करते हैं। पार्किंग की कमी और अंदर जगह न मिलने पर ग्राहक हिचकिचाते हैं, जिससे व्यापार पर भी असर पड़ता है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि सामान दुकान की सीमा के भीतर ही रखें, अन्यथा प्रशासन जब्ती और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा।
अभियान में निगम का अतिक्रमण दस्ता, पुलिस बल और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर को सुव्यवस्थित करने और दुर्घटनाएं रोकने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जीई रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानों के बाहर से हटे शेड-ठेले और पुरानी गाड़ियां
