झुरानदी में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण, विक्रांत सिंह बोले-बच्चों के विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध

Share This :

खैरागढ़। छुईखदान ब्लॉक के ग्राम झुरानदी में नवीन आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण और सीसी रोड निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों ने श्री सिंह का पारंपरिक तरीके से फूलमालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत नवीन आंगनबाड़ी भवन के लोकार्पण से हुई, जिसे श्री सिंह एवं अन्य अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया।
अपने संबोधन में विक्रांत सिंह ने कहा कि गांव में आंगनबाड़ी भवन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। अब भवन के निर्माण से बच्चों को पोषण, देखभाल और प्रारंभिक शिक्षा की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने इसे बाल विकास की दिशा में अहम कदम बताया।
सीसी रोड निर्माण के भूमि पूजन अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को बरसात में होने वाली कीचड़ व आवागमन की समस्याओं से राहत मिलेगी। यह ग्रामीण अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।
विकास कार्यों की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही हैं। महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।
गांव की महिलाओं और किसानों ने महतारी वंदन योजना, पीएम आवास योजना और किसान सम्मान निधि को लेकर सरकार के प्रति आभार जताया। महिलाओं ने कहा कि इन योजनाओं से उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली है।
इस अवसर पर छुईखदान मंडल भाजपा अध्यक्ष ¸भावेश कोचर, नवनीत जैन, पुष्पा प्रकाश जंघेल, राजू जंघेल, लीकेश साहू, होमेश्वरी दिनेश वैष्णव, रोशन चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य निर्मला वर्मा, विजय वर्मा, आनंद सिन्हा, बलराम जंघेल, देवकी विनोद रजक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सक्रिय भागीदारी से गांव में विकास कार्यों को गति मिली है और उम्मीद जताई कि आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।