टांके खुलवाने पहुंची महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने कहा – प्रबंधन की लापरवाही ने ले ली जान

Share This :

राजनांदगांव। शहर के शुक्ला मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंची एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामला रिवागहन निवासी द्रोपदी साहू (46 वर्ष) की मौत से जुड़ा है, जिनका कुछ दिन पहले बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था। महिला केवल टांके खुलवाने अस्पताल आई थीं, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते सही जानकारी दी जाती तो वे बड़े अस्पताल में बेहतर इलाज करवा सकते थे और शायद उनकी जान बच जाती।

अस्पताल पर सौदेबाजी का आरोप
मृतका के परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन सौदा करने की कोशिश कर रहा था। परिजनों का कहना है कि उन्हें शुरू से गुमराह किया गया और अंतिम समय तक मरीज की सही स्थिति नहीं बताई गई।

गुस्साए परिजनों ने जिला कलेक्टर, सीएमएचओ और बसंतपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों की मांग है कि अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और अस्पताल को तत्काल बंद किया जाए।

युवा कांग्रेस ने किया विरोध, कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी और उपाध्यक्ष ऋषि शास्त्री मौके पर पहुंचे।
निखिल द्विवेदी ने कहा, एक महिला सिर्फ टांका खुलवाने आई थी और उसकी मौत हो गई। ये इलाज नहीं, लूट और लापरवाही का घातक उदाहरण है। ऐसे निजी अस्पतालों पर अपराध दर्ज कर इन्हें बंद किया जाना चाहिए।

वहीं ऋषि शास्त्री ने कहा, आज निजी अस्पताल और मेडिकल चेन आम जनता को लूटने का जरिया बन गए हैं। द्रोपदी साहू की मौत हृदयविदारक है और हम इस अन्याय के खिलाफ परिजनों के साथ खड़े हैं। आखिरी सांस तक न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी।

जांच शुरू, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं। बसंतपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। मृत महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

जिला कलेक्टर ने मामले की गहराई से जांच का भरोसा दिलाते हुए परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।