राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली, पुलिस चौकी चिखली और सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में तीन अलग-अलग ट्रेक्टर ट्राली चोरी के मामलों का खुलासा किया गया। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर घटनास्थलों और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज और मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया। पूछताछ में सभी ने जुर्म स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में लोकेश कुमार साहू, राजीव नगर लखोली, सुमीत मौर्या, ग्राम ठाकुरटोला, निकेत झारिया, ग्राम लेड़ीजोब, टीकम दास साहू, ग्राम बछेराभांठा, भूषण कुमार देवांगन, ग्राम नवागांव मेढ़ा, राजकुमार भारती, सिंगारभांठा, अभनपुर शामिल है। बरामद संपत्तियों में 3 ट्रेक्टर ट्राली 3.30 लाख रूपये, ट्रेक्टर इंजन 5 लाख रूपये, प्लेटिना मोटरसाइकिल 20 हजार रूपये, टाटा एस वाहन 6 लाख रूपये एवं चोरी के पैसे से खरीदी गई सोल्ड एक्टिवा स्कूटी 90 हजार रूपये कुल मूल्य 15. 40 लाख रुपये है।
आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद सभी को विधिवत गिरफ्तार कर 23 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया। अदालत से जेल वारंट मिलने पर उन्हें जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, चौकी प्रभारी कैलाशचंद मरई, सायबर सेल प्रभारी नरेश कुमार बंजारे और उनकी टीम, ओपी चिखली स्टाफ समेत कई पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।
ट्रेक्टर ट्राली चोरी का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार, 15.40 लाख की संपत्ति बरामद
