डरा-धमकाकर आईफोन लूटने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। लालबाग पुलिस ने डरा-धमकाकर कीमती मोबाइल फोन लूटने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा बरामद किया है। दोनों आरोपी पहले भी चोरी, मारपीट और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में जेल जा चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैष्णाली जैन के मार्गदर्शन में थाना लालबाग की टीम को यह सफलता मिली।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू ने बताया कि प्रार्थी शुभम कुमार साहू (20 वर्ष), निवासी-ग्राम बनभेड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 अक्टूबर 2025 की दोपहर वह अपने मित्र महावीर साहू के साथ भिलाई से बनभेड़ी लौट रहा था। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे जब वे ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास रुके थे, तभी दो अज्ञात युवक एक्टिवा पर सवार होकर पहुंचे। मोबाइल से बात करने का बहाना बनाकर उन्होंने शुभम से उसका एप्पल आईफोन मांगा। मना करने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी देते हुए शुभम से आईफोन और उसके साथी से वीवो मोबाइल जबरन छीन लिया और फरार हो गए।
इस पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 484/25 धारा 309 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया आईफोन (कीमत लगभग 50,000) और लूट में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी (कीमत 50,000) जब्त की गई। कुल बरामदगी 1 लाख रूपये बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपी में दीपक उर्फ टिकली नेताम पिता तुलसी नेताम, उम्र 22 वर्ष, निवासी-पेंड्री, अटल आवास, थाना लालबाग एवं सचिन लकड़ा पिता पात्रिक लकड़ा, उम्र 26 वर्ष, निवासी-रेवाडीह, थाना लालबाग शामिल है।
दोनों के खिलाफ पहले भी चोरी, बलात्कार और मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 111 बीएनएस जोड़ी गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक अश्विनी यदु, ईश्वर यादव, आरक्षक राकेश ठावरे, राकेश धुर्वे, राजकुमार बंजारा और कमलकिशोर यादव की सराहनीय भूमिका रही।