राजनांदगांव। 2022 में हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपी पदमन दीवान को राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता का प्रभार देने से सिंधी समाज में आक्रोश की लहर को भांपते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरंत ही संबधित अधिकारियों को दीवान को हटाने का निर्देश दिया और जिसके प्रतिपालन में आज दीवान को राजनांदगांव से हटाने का आदेश जारी होने पर सिंधी समाज एवं चौथवानी परिवार ने डा. रमन सिंह का विशेष रूप से आभार जताया है।
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मन्नूमल मोटलानी ने बताया कि समाज ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं डा. रमन सिंह से दूरभाष पर अपनी व्यथा बताई कि होनहार मेघावी छात्र यश चौथवानी को न्याय नहीं मिला है, और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। दूसरे दिन समाज के अर्जुंनदास पंजवानी, ब्राम्हनंद बजाज, मन्नूमल मोटलानी, विजय गंगवानी, रूपचंद भीमनानी, राजा माखीजा, रवि बोधानी, अनिल चौथवानी ने जिलाधीश को ज्ञापन भी सौपा था, जिस पर त्वरित संज्ञान लेने पर सिंधी समाज के वरिष्ठ सलाहकार आवतराम तेजवानी, तरुण लहरवानी, अमर लालवानी, चंदन रूचनदानी, दौलत रामचंदानी ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं डॉ. रमन सिंह का आभार व्यक्त किया है।
डा. रमन सिंह द्वारा त्वरित निराकरण पर सिंधी समाज ने आभार जताया
