डीएड खैरागढ़ 1998 एवं 2000 बैच का 25 साल बाद भव्य मिलन समारोह संपन्न

Share This :

राजनांदगांव। अंबागढ़ चौकी में रविवार, 10 अगस्त को डीएड खैरागढ़ 1998 एवं 2000 बैच के साथियों का 25 वर्षों बाद भव्य मिलन समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। साहू धर्मशाला भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर और दूर-दराज क्षेत्रों से आए मित्रों ने एक बार फिर पुराने रिश्तों को संजोया और यादों को ताजा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ, जिसके बाद दिनभर मित्रों के आगमन, आपसी संवाद और स्मृतियों के साझा करने का सिलसिला चलता रहा। आयोजन समिति के सदस्य कीरत कुमार गणवीर ने कहा कि यह सिर्फ एक औपचारिक मिलन नहीं, बल्कि 25 साल पुराने बंधन को फिर से मजबूत करने और आगे भी जुड़े रहने का संकल्प है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी और अल्वा फाउंडेशन, न्यू दिल्ली के चेयरमैन हेमशंकर जेठमल उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षिका चंद्रश्री दामले और ग्रुप एडमिन ज्ञानचंद साहू ने की।
समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, समूह चर्चा और सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। सभी साथियों को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अभनपुर, लांजी, कवर्धा, बस्तर, कोंडागांव, डोंगरगढ़, मोहला-मानपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों से मित्र शामिल हुए।
स्थानीय स्वयंसेवकों ने स्वागत, सजावट, भोजन और मंच संचालन में अहम भूमिका निभाई। आयोजन में अनंता द्विवेदी, दीपमाला वासनिकर, पुष्पा बोरकर, रीमा रावटे, रागिनी यादव, कुसुम, प्रीति सारले, राजेश देवांगन, अशोक यादव, सुरेश साहू, श्यामलाल खरे और छबिलाल उइके सहित कई साथी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कीरत कुमार गणवीर ने किया और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।