डॉ रमन सिंह ने ऊर्जा विभाग में विधायक प्रतिनिधि के रूप में रूपचंद भीमनानी की नियुक्ति की

Share This :

राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव शहर के ऊर्जा विभाग में विधायक प्रतिनिधि के रूप में रूपचंद भीमनानी की नियुक्ति का पत्र जारी किया है।

मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रूपचंद भीमनानी वर्षों से विद्युत विभाग की एच टी लाइन एवं विभिन्न समस्याओं के प्रति सजग होकर सक्रिय भूमिका निभा रहे थे, उनकी सक्रियता को देखते हुए डॉ रमन सिंह ने उन्हें विधायक प्रतिनिधि के रूप में विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है, जिसका पत्र आज कलेक्टर महोदय द्वारा जारी किया गया। रूपचंद भीमनानी ने इस नियुक्ति का श्रेय डॉ रमन सिंह को देते हुए कहा कि उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप हुए शहर की विद्युत संबंधित समस्याओं के निराकरण में सांसद संतोष पांडे,महापौर मधुसूदन यादव,पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत एवं सभी वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों के सहयोग एवं आशीर्वाद से यथाचित प्रयास करेंगे।

समाज सेवा के रूप में रूपचंद भीमनानी की इस नियुक्ति से सभी शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयां दी हैं, जिसमें प्रमुख रूप से अतुल रायजादा,अनिल चौथवानी,पवन गणसानी, अमर लालवानी,पंकज कुरेंजकर, तरुण लहरवानी,मनोज निर्वाणी,सुशील लड्डा,,दीपक पटेल,राजा भाटिया,राजा भोजवानी,निर्मल कोठारी,मनजीत भाटिया,ज्ञान मानकानी, रवि सिंहा, सहित सभी सुधिजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।