डोंगरगढ़। क्वांर नवरात्रि पर्व के अवसर पर डोंगरगढ़ में प्रतिवर्ष लगने वाले प्रसिद्ध मेले में इस बार पुलिस की चौकसी के चलते शांति व्यवस्था बनी हुई है। बावजूद इसके कुछ असामाजिक तत्वों ने मेले के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एक महिला सहित कुल 8 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135 (3) के तहत कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया।
घटना 28 सितंबर 2025 की रात की है। मेला ग्राउंड में अलग-अलग स्थानों पर कुछ युवक और एक महिला दर्शनार्थियों, मेला घूमने आए लोगों और दुकानदारों से वाद-विवाद कर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, परंतु समझाइश देने के बाद भी वे नहीं माने। इस पर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।
नवरात्रि पर्व की भीड़ को देखते हुए डोंगरगढ़ में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने 1000 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। साथ ही पूरे मेला क्षेत्र पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
प्रतिबंधित किए गए आरोपियों में राज परिहार पिता संजय परिहार, उम्र 30 वर्ष, निवासी-डोंगरगढ़, राजू राम पिता नेमु राम चंद्रवंशी, उम्र 21 वर्ष, निवासी-डुण्डेरा, थाना-डोंगरगढ़, तरुण देवांगन पिता संतोष देवांगन, उम्र 23 वर्ष, निवासी-रानीतराई, तहसील पाटन, जिला-दुर्ग, योगेश यादव पिता लक्ष्मीनारायण यादव, उम्र-18 वर्ष, निवासी-बुधवारी पारा, वार्ड क्रमांक 14, डोंगरगढ़, शैलेन्द्र देवांगन पिता धीरज देवांगन, उम्र 22 वर्ष, निवासी-रानीतराई, तहसील पाटन, जिला-दुर्ग, खिलेन्द्र देवांगन पिता चित्रकुमार देवांगन, उम्र-24 वर्ष, निवासी-रानीतराई, तहसील पाटन, जिला-दुर्ग, कार्तिक नेताम पिता सहदेव नेताम, उम्र-55 वर्ष, निवासी-ग्राम कुम्हड़ाटोला, थाना-डोंगरगढ़ एवं स्वीटी बेगम पति इमरान खान, उम्र 24 वर्ष, निवासी-केलाबाड़ी, वार्ड क्रमांक 7, थाना-कचहरी चौक, जिला दुर्ग शामिल है।
डोंगरगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, और जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डोंगरगढ़ नवरात्रि मेले में पुलिस की सख्ती, महिला सहित 8 बदमाशों के खिलाफ की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
