डोंगरगढ़ में मासूम बच्चे के अपहरण की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

Share This :

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ नगर के सतनामी पारा क्षेत्र में एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे के अपहरण की कोशिश से सनसनी फैल गई। सतर्कता दिखाते हुए पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी घनश्याम लहरे, निवासी कचहरी चौक, वार्ड क्रमांक 22, सतनामी पारा, डोंगरगढ़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनका 10 वर्षीय पुत्र घर के सामने गेट के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात युवक उसे बहला-फुसलाकर अपहरण करने का प्रयास कर रहे थे।
स्थानीय नागरिकों की सतर्कता और त्वरित सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम तरीकत शाह और दिलदार शाह बताए, जो कि महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया जिले के साल्हेकसा थाना अंतर्गत बाबाटोली आमगांव खुर्द के निवासी हैं।
थाना डोंगरगढ़ में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 518/2025 धारा 137 (2), 139 (1), 3 (5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा एसडीओपी आशीष कुंजाम के निर्देश पर आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सुनसान मौका देखकर बच्चे को अपहरण करने की नीयत से ले जा रहे थे।
अपराध सिद्ध होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।