डोंगरगांव। अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए थाना डोंगरगांव पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से शराब की बड़ी खेप के साथ बिक्री की रकम भी जब्त की है।
पहले मामले में ग्राम घुघवा निवासी प्रीतम साहू को 180 पौवा शोले देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 14,400 रुपये तथा मौके से मिली बिक्री की रकम 400 रुपये सहित कुल 14,800 रुपये की सामग्री बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
वहीं, बरसनटोला निवासी गजाधर सोनकर (उम्र 68 वर्ष) को 16 नग देशी प्लेन पाव शराब के साथ पकड़ा गया। जब्त शराब की कीमत 1,280 रुपये और नकद 200 रुपये बरामद किए गए। इस पर धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।
गुप्त सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी कृष्णा पाटले के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घुघवा खार स्थित मुक्तिधाम के पास घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। मौके पर आरोपी प्रीतम साहू ग्राहक की प्रतीक्षा में शराब बेचने के इरादे से खड़ा था। टीम ने शराब और नकदी को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की।
पुलिस टीम की रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक वीरेन्द्र मनहर, प्रधान आरक्षक संदीप देशमुख, आरक्षक चन्द्रकांत सोनी व चन्द्रप्रकाश हरमुख की सराहनीय भूमिका रही। थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है।