डोंगरगांव। थाना डोंगरगांव पुलिस ने अपने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने चार बदमाशों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें घनश्याम साहू (42 वर्ष, निवासी-राजाखुज्जी), यशवंत पटेल (35 वर्ष, निवासी-गिदर्री), मंगलचंद (36 वर्ष, निवासी-गिदर्री) और डामनलाल (48 वर्ष, निवासी गिदर्री) शामिल हैं। इन पर धारा 170/126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत ईस्तगासा तैयार किया गया।
कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले के नेतृत्व में की गई, जिसमें उप निरीक्षक लाभाराम धु्रव, प्रधान आरक्षक बृजमोहन यादव, आशाराम धु्रव और भगत सिदार की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिलीप सिसोदिया के दिशा-निर्देश में यह कार्रवाई की गई। थाना डोंगरगांव पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त और पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही है और असामाजिक तत्वों को कानून के दायरे में रखने की मुहिम जारी रखेगी।
डोंगरगांव पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कसा शिकंजा, चार बदमाश जेल भेजे
