राजनांदगांव। थाना डोंगरगांव पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की है। अर्जुनी शराब भट्टी के पास चाकूबाजी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर जुड़िसियल रिमांड भर न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में सोहिल विश्वकर्मा (20) पिता शिव विश्वकर्मा, रामपुर वार्ड नं. 14, छत्रपाल विश्वकर्मा उर्फ सोनू (25) पिता बृजलाल विश्वकर्मा, रामपुर वार्ड नं. 05, मंजीत गोंड़ (24) पिता राम गोंड़, रामपुर वार्ड नं. 05 शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से चाकू नुमा हथियार जप्त किया।
साथ ही ग्राम कोहका में मातृ त्योहार के दौरान विवाद कर मारपीट करने वाले चार अन्य युवकों के खिलाफ धारा 170/126, 135 (3) बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इनमें हिरेन्द्र कुमार साहू (23) पिता गोपी राम साहू, योगेश साहू (19) पिता सुरजभान साहू, संतोष पटेल (19) पिता लालाराम पटेल एवं प्रमोद मेश्राम (25) पिता विजय मेश्राम शामिल है। इन सभी को माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
थाना डोंगरगांव के निरीक्षक कृष्णा पाटले, सउनि देवकुमार रावटे, महिला प्रधान आरक्षक विनीता पैकरा, आरक्षक धर्मेन्द्र माण्डले, चन्द्रप्रकाश हरमुख और चंद्रकांत सोनी की टीम की कार्यवाही को सराहा गया।
पुलिस क्षेत्र में लगातार गस्त-पेट्रोलिंग कर असमाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए है और क्षेत्रवासियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए अभियान जारी है।
डोंगरगांव पुलिस ने चाकूबाजी व मारपीट करने वाले बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की
