छुरिया। जिला साहू संघ राजनांदगांव के निर्देशन और चुनाव अधिकारियों की देखरेख में तहसील साहू संघ छुरिया का चुनाव रविवार, 2 नवंबर 2025 को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस दौरान समाज के 611 पंजीकृत मतदाताओं में से 598 मतदाताओं ने मतदान कर लोकतांत्रिक भागीदारी निभाई।
अध्यक्ष पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में चुरामनदास साहू (शिकारीमाहका) ने 416 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। उनके प्रतिद्वंदी भुवनेश्वर साहू को 182 मत प्राप्त हुए। चुरामनदास साहू 234 मतों से विजयी घोषित हुए।
उपाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले में बालकिशन साहू (कल्लूबंजारी) ने 291 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंदी स्यामसुंदर साहू को 212 और पुरूषोत्तम साहू को 90 मत मिले। महिला उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती कुमेश्वरी साहू (मातेखेडा) ने 346 मत पाकर 98 मतों के अंतर से विजय प्राप्त की।
संगठन सचिव पद के लिए हुए मुकाबले में शीशुपाल साहू (भोलापुर) ने 281 मत प्राप्त कर 125 मतों के अंतर से विजय दर्ज की। वहीं महिला संगठन सचिव पद पर श्रीमती कविता साहू (शिकारीटोला) 255 मत पाकर 75 मतों से निर्वाचित घोषित हुईं।
चुनाव प्रक्रिया जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू के निर्देशन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक नोबल साहू, सहायक पर्यवेक्षक भवभूति साहू, मुख्य चुनाव अधिकारी माधव साहू, सहायक चुनाव अधिकारी रामदीन साहू, कोमल साहू, खिलेश्वर साहू, उत्तम साहू, सोहन साहू एवं तुलाराम साहू उपस्थित रहे।
निर्वाचन उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया तथा समाज के लोगों ने फूल-मालाओं और गुलाल से अभिनंदन कर बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व तहसील अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू, नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुरामन साहू, जिला साहू संघ संरक्षक कमल किशोर साहू और जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की प्रगति के लिए सभी को मिलजुलकर कार्य करना होगा।
कार्यक्रम में कमल किशोर साहू, भागवत साहू, नीलमणि साहू, कुलेश्वर साहू, शैलेंद्र साहू, मिलापदास साहू, शिवराम साहू, हेमंत साहू, अमरनाथ साहू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नोबल साहू ने किया।
तहसील साहू संघ छुरिया का चुनाव संपन्न, चुरामनदास साहू अध्यक्ष निर्वाचित
