राजनांदगांव। शहर के तीन वार्डों में कुल 80 लाख रुपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन शुक्रवार को महापौर श्री मधुसूदन यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
महापौर ने बताया कि विधायक डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे की अनुशंसा पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद वार्डों में चरणबद्ध तरीके से कार्य शुरू किए जा रहे हैं।
वार्ड नं. 4 में पुराना ढाबा क्षेत्र में 30 लाख रुपये की लागत से डब्लू.एम.एम. रोड, 5 लाख रुपये से सीमेंट रोड, 2.50 लाख रुपये की प्रभारी मंत्री निधि से मंच निर्माण और नया ढाबा में 10 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण कार्य शुरू होंगे।
वार्ड नं. 27 में 7 लाख रुपये की लागत से आम्बेडकर भवन का जीर्णोद्धार, कोतवाली थाना के पास 3-3 लाख रुपये से रोड और बाउंड्रीवाल, साथ ही 15 लाख रुपये की लागत से सीमेंट रोड और नाली निर्माण का कार्य कराया जाएगा।
वहीं, वार्ड नं. 37 में रामदेव बाबा मंदिर के पास गली में 5 लाख रुपये से सीमेंटिकरण किया जाएगा।
महापौर श्री यादव ने कहा कि हमने सभी पार्षदों से उनके वार्डों की प्राथमिक जरूरतों की सूची लिखित में मांगी है, ताकि योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य किए जा सकें। उन्होंने कहा कि शासन की स्वीकृति प्राप्त कार्यों को शीघ्र ही जमीन पर उतारा जा रहा है।
भव्य रहा भूमिपूजन कार्यक्रम
तीनों वार्डों में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
वार्ड 27 में बीस सूत्रीय समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख, निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, वार्ड पार्षद श्री राजेश जैन रानू, श्री शैकी बग्गा, श्री राजा माखीजा, श्रीमती झामित सेन, श्री सतीश साहू, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा वासनिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वार्ड 4 में पार्षद श्रीमती बैना बाई टुरहाटे, श्री अमित कुशवाहा, पूर्व पार्षद श्री श्यामा सुखदेवे, पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे, तथा
वार्ड 37 में महापौर परिषद सदस्य श्री राजा माखीजा, श्री शैकी बग्गा, पार्षद श्री जैनम बैद, पूर्व पार्षद श्री बलवंत साव, श्री विजय राय, नामांकित पार्षद श्री हकीम खान, प्रतिनिधि श्री राजेश यादव, पंकज कुरंजेकर आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का जताया आभार
कार्यक्रम के दौरान श्री खूबचंद पारख ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में नगरीय विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे की अनुशंसा पर मिल रही स्वीकृतियों के लिए आभार जताया।
विकास की यही गति रहेगी जारी
महापौर श्री यादव ने कहा कि शासन, विधायक और सांसद के सहयोग से शहर के हर वार्ड में योजनाबद्ध तरीके से काम होगा और राजनांदगांव को विकास के नए मुकाम पर पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में उप अभियंता सुश्री आयुषी सिंह, श्रीमती पिंकी खाती, श्री अनुप पांडे सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।