राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 16 तुलसीपुर स्थित बौद्ध विहार परिसर में सामाजिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर मधुसूदन यादव ने निगम अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा तथा सामाजिकजनों की उपस्थिति में विधिवत भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री यादव ने कहा कि बौद्ध समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग के अनुरूप अधोसंरचना मद अंतर्गत 10 लाख रुपये की लागत से समाजिक भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। यह भवन समाज की गतिविधियों, बैठकों व सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपयोगी साबित होगा।
महापौर श्री यादव ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों से प्रेरित होकर बौद्ध समाज ने शिक्षा, संगठन और संघर्ष के मंत्र को अपनाते हुए समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने समाज के वरिष्ठजनों से आग्रह किया कि वे समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करते रहें। साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधायक डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पांडे का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव समाज के हितों को प्राथमिकता दी है और समय-समय पर भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की है।
निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा ने समाजिक भवन के लिए समाज को बधाई देते हुए कहा कि भवन का निर्माण शीघ्रता से कराया जाएगा, ताकि समाज को इसका शीघ्र लाभ मिल सके।
इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सावन वर्मा, सुनील साहू, डिलेश्वर साहू, पार्षद कमलेश बंधे, मनोहर यादव, पूर्व पार्षद विजय राय सहित समाज के अध्यक्ष महेन्द्र नागदेवे, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता गणवीर, प्रकाश मेश्राम, सचिव रवि गणवीर, कोषाध्यक्ष सुदेश रामटेके, उप सचिव सुरेन्द्र रामटेके एवं महिला अध्यक्ष श्रीमती माया देवी निकोसे की गरिमामयी उपस्थिति रही।
भूमिपूजन कार्यक्रम के पूर्व समाज के बसंत मेश्राम, भजन मेश्राम, अशोक मेश्राम, सुनील मेश्राम, हेमेन्द्र आम्बादे, नरेश घोडेसवार, दीप रामटेके, हर्ष भावे, लक्ष्मण भीमटे, राहुल श्यामकर, श्रीमती पायल मेश्राम, तुलसाबाई रामटेके, लीला बाई रामटेके, रेखा बोरकर, अंजु रामटेके, जयश्री खोब्रागढ़े, लक्ष्मी गोंडाने, प्रियंका श्यामकर, भारती मेश्राम व मीना रामटेके द्वारा अतिथियों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में उप अभियंता तिलक राज धु्रव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
तुलसीपुर बौद्ध विहार में बनेगा समाजिक भवन, महापौर ने किया भूमिपूजन
