तुलसीपुर मारपीट प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार, लोहे की रॉड और पाइप बरामद

Share This :

राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने तुलसीपुर क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहे की रॉड, प्लास्टिक पाइप और डंडा जब्त किया है।
घटना 09 नवम्बर 2025 की है, जब प्रार्थी राज यादव (17 वर्ष), निवासी साधूचाल तुलसीपुर ने थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर लगभग 12.30 बजे गली नंबर 01, बख्तावर चाल तुलसीपुर में आरोपी मुकेश साहू, आकाश साहू, आकाश गेड़ाम और साहिल खान ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडों और पाइप से हमला कर चोट पहुंचाई। बीच-बचाव करने आई सुनीता बंसोड़ के साथ भी अभद्र व्यवहार और हाथापाई की गई।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 682/25 धारा 296, 118, 351, 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों मुकेश साहू (33 वर्ष), आकाश साहू (29 वर्ष), आकाश गेड़ाम (22 वर्ष) एवं साहिल खान (25 वर्ष) को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिए गए।
आरोपियों को सोमवार 10 नवम्बर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, सहायक उप निरीक्षक नंदनी ठाकुर, प्रधान आरक्षक जी. सिरील कुमार एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।