त्रिगुण सादानी बने विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री, प्रांतीय बैठक में दायित्व विस्तार

Share This :

राजनांदगांव। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की प्रांतीय बैठक 1 से 3 अगस्त तक बिलासपुर में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के केंद्रीय मंत्री बसंत रथ व क्षेत्रीय संगठन मंत्री जितेन्द्र पवार समेत प्रांत स्तर के पदाधिकारी एवं समस्त जिलों के विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की दिशा एवं विस्तार को लेकर केंद्रीय पदाधिकारियों ने दिशा-निर्देश दिए। संगठन विस्तार के क्रम में विभिन्न दायित्वों का वितरण किया गया। इसी तारतम्य में त्रिगुण सादानी को विश्व हिंदू परिषद राजनांदगांव का जिला मंत्री नियुक्त किया गया।
प्रांतीय बैठक में अरुण गुप्ता को प्रदेश विधि प्रमुख, अनूप श्रीवास को विभाग मंत्री, तरुण हथेल व योगेश बागड़ी को जिला उपाध्यक्ष, बबीता मिश्रा को मातृशक्ति सह संयोजिका और दुर्गा चौरे को दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका का दायित्व सौंपा गया।
बैठक में प्रांत सह मंत्री नंदू राम साहू, विभाग मंत्री अरुण गुप्ता, विभाग सह मंत्री प्रशांत दुबे, विभाग सह संयोजक सुनील सेन, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जिला मंत्री अनूप श्रीवास, सामाजिक समरसता प्रमुख शैलेश मेश्राम (बाबाजी), नगर मंत्री नवीन अग्रवाल, त्रिगुण सादानी, मातृशक्ति संयोजिका अंजलि वाडेकर, बबीता मिश्रा, दुर्गा चौरे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे जाने पर नंदू राम साहू, प्रशांत दुबे, सुनील सेन, बाबाजी बौद्ध, भारत साहू, चंद्रेश जैन, जुगल शर्मा, दीपक ठाकुर, मनोज यादव, अशोक श्रीवास, निलेश निषाद, हनी गुप्ता, लालमुनाई, लव कुमार मिश्रा, तरुण सादानी, अंकित खंडेलवाल, कुबेर साहू समेत विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और संगठन को नई ऊर्जा मिलने की बात कही।