राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस ने एक बार फिर मानवीय संवेदनशीलता और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए मात्र एक घंटे के भीतर एक महिला का गुम हुआ बैग खोजकर उसे सौंप दिया। यह सराहनीय कार्य इंटीग्रेटेड पुलिस कंट्रोल रूम की त्रिनेत्र योजना के तहत किया गया, जिससे तकनीक की मदद से समय रहते समस्या का समाधान संभव हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसारए प्रार्थिया रंजीता मिश्रा पिता सुरेश पांडे, निवासी तुलसीपुर, ने 25 सितम्बर 2025 को साइबर सेल पहुंचकर बताया कि 22 सितंबर को वे ममता नगर से कौरिनभाटा ऑटो से गई थीं, लेकिन ऑटो से उतरते समय अपना बैग उसी में भूल गईं।
साइबर सेल में त्रिनेत्र योजना के तहत कार्यरत टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ममता नगर से कौरिनभाटा तक के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के कर्मचारी अभिषेक साहू की मदद से ऑटो की पहचान की गई और चालक को बुलाकर पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान ऑटो चालक ने बताया कि बैग ऑटो में ही छूट गया था। पुलिस ने उसके पास से गुम बै, नगदी राशि तथा वोटर आईडी कार्ड बरामद किया और प्रार्थिया को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में ऑटो चालक की उपस्थिति में बैग सौंप दिया।
अपना बैग सुरक्षित पाकर प्रार्थिया रंजीता मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए राजनांदगांव पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव पुलिस की सतर्कता और सेवा भावना वाकई सराहनीय है।
त्रिनेत्र योजना के अंतर्गत स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम लगातार शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रहा है, जो अपराध नियंत्रण के साथ-साथ नागरिकों की मदद में भी अहम भूमिका निभा रहा है।
त्रिनेत्र योजना की मदद से गुम हुआ बैग महज एक घंटे में खोज निकाला
