राजनांदगांव। थाना गैंदाटोला पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब के 12 नग तथा 800 रुपये नकद बिक्री रकम जब्त की है। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (1) (ख) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी राधेलाल सलामे पिता चैतराम सलामे (45 वर्ष), निवासी ग्राम लुड़काबोढ, ग्राम मेटेपार, थाना गैंदाटोला अवैध रूप से महाराष्ट्र से शराब लाकर स्थानीय क्षेत्र में बिक्री करता था।
8 नवंबर को पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा एसडीओपी डोंगरगढ़ दिलीप सिंह सिसोदिया के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में पुलिस टीम अवैध शराब कारोबार पर निगरानी रख रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राधेलाल सलामे दुर्रेबंजारी चौक, ग्राम लुड़काबोढ (मेटेपार) के पास अवैध शराब बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया।
आरोपी के पास से महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब संत्री के 12 पाउच (प्रत्येक 180 एमएल), कुल 960 रुपये मूल्य की शराब और 800 रुपये बिक्री रकम जब्त की गई। आरोपी शराब बेचने का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (1) (ख) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक कौशलेश देवांगन, सउनि मेघनाथ सिन्हा, आरक्षक राकेश कुमार का विशेष योगदान रहा।
थाना गैंदाटोला पुलिस ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। ऐसे कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर आगे भी निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
थाना गैंदाटोला पुलिस की कार्रवाई : महाराष्ट्र से अवैध शराब लाने वाला तस्कर गिरफ्तार
