थाना बसंतपुर पुलिस का अभियान : तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब जब्त

Share This :

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 81 पौवा देशी मदिरा, 11 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब, बिक्री रकम 250 रुपये और घटना में प्रयुक्त मो0सा0 जुपिटर वाहन जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

दीपक कुमार भैंसारे, पिता धरम सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी चौखडियापारा, राजनांदगांव।

लक्ष्मण आहूजा, पिता स्व. गौतम आहूजा, उम्र 38 वर्ष, निवासी चौखडियापारा, राजनांदगांव।

ओगेश्वर उर्फ शशी साहू, पिता गिरधर लाल साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी दुर्गा चौक, राजनांदगांव।

पुलिस ने बताया कि निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में दीपक कुमार भैंसारे के कब्जे से 28 पौवा देशी शराब (5.040 बल्क लीटर) जब्त की गई। लक्ष्मण आहूजा के कब्जे से 21 पौवा देशी और 11 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब (5.760 बल्क लीटर) और वाहन जब्त किया गया। वहीं, ओगेश्वर के कब्जे से 32 पौवा देशी शराब (5.760 बल्क लीटर) जप्त की गई।

सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। अभियान में निरीक्षक एमन साहू, सउनि. गोवर्धन देशमुख, प्र0आर0 महेन्द्र साहू, प्र0आर0 दीपक जायसवाल और बी-09 पेट्रोलिंग टीम की सराहनीय भूमिका रही।

थाना बसंतपुर पुलिस ने चेतावनी दी है कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून का उल्लंघन करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।