राजनांदगांव। थाना बसंतपुर क्षेत्र में पुलिस ने शराब कोचियो के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।
पुलिस ने कमलेश नेताम पिता स्व. रतन लाल नेताम, निवासी ढीमरपारा, राजनांदगांव को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत 3,200 रुपये) और 220 रुपये की बिक्री रकम जप्त की गई।
आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल वारंट प्राप्त होने के बाद जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शराब कोचियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, प्रधान आरक्षक विनोद जावट, राजेश परिहार और आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस की यह कार्रवाई शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने और समाज में अपराध नियंत्रण की दिशा में अहम कदम साबित हो रही है।
थाना बसंतपुर में शराब कोचियो के खिलाफ विशेष अभियान, आरोपी गिरफ्तार
