दिल्ली घटना के बाद राजनांदगांव पुलिस अलर्ट मोड में

Share This :

राजनांदगांव। राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुई घटना के बाद राजनांदगांव पुलिस ने जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
पुलिस ने बताया कि जिले के संवेदनशील स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान जारी है। बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल स्म्ॉड) और डॉग स्कॉट टीम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख सार्वजनिक स्थल और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध वस्तुओं की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र बागनदी, सोमनी, डोंगरगांव, चिखली, बसंतपुर, लालबाग और कोतवाली के चौक-चौराहों एवं बॉर्डर इलाकों में वाहन और व्यक्तियों की सघन जांच की जा रही है। जांच के दौरान संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों और जवानों को पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
राजनांदगांव पुलिस ने कहा कि जिले में शांति, सुरक्षा और जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और हर परिस्थिति में तत्पर है।