राजनांदगांव। दीपावली पर्व के मद्देनज़र नगर निगम ने शहरवासियों को उजाले का तोहफा देना शुरू कर दिया है। महापौर मधुसूदन यादव एवं नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा की पहल पर शहर के विभिन्न वार्डों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के साथ ही नये एलईडी लाइट लगाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
शहर के 27 वार्डों में अब तक 250 से अधिक नये एलईडी लाइट लगाए जा चुके हैं, जबकि शेष वार्डों में यह कार्य जारी है। दीपावली से पहले निगम का लक्ष्य है कि कोई भी गली, चौराहा या मार्ग अंधेरे में न रहे। 45 और 60 वॉट क्षमता वाली इन एलईडी लाइटों से न केवल रौशनी बढ़ेगी, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावनाओं में भी कमी आएगी।
अंधेरे और दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों को किया गया चिन्हांकित
नगर निगम की विद्युत विभाग की टीम ने पूरे शहर में सर्वे कर ऐसे स्थानों की पहचान की जहां लंबे समय से स्ट्रीट लाइट नहीं थी या खराब स्थिति में थी। इनमें अधिकांश क्षेत्र ऐसे हैं जहां रात्रि के समय नागरिकों को चलना जोखिमभरा होता था। निगम ने इन स्थानों को प्राथमिकता में रखते हुए लाइट लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
पार्षद निधि से मिलेगी रौशनी
महापौर यादव की पहल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पार्षद निधि की 25 प्रतिशत राशि से लाइट खरीदने की अनुमति दे दी है। इससे प्रत्येक वार्ड में पार्षदों की मांग के अनुसार आवश्यक लाइटें खरीदी जा सकेंगी। निगम का कहना है कि इससे स्थायी रूप से वार्डों में अंधेरे की समस्या से निजात मिल सकेगी।
निगम की तैयारी पूरी, दीपावली पर जगमगाएगा पूरा शहर
नगर निगम का दावा है कि दीपावली से पहले सभी अंधेरे क्षेत्र उजाले से जगमग हो उठेंगे। मरम्मत कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। महापौर यादव एवं आयुक्त विश्वकर्मा ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी क्षेत्र में अभी भी लाइट की आवश्यकता हो, तो जानकारी देने पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।