दुबौलिया तेली समाज ने होली मिलन कर समाज को एकता के डोर में बांधा

Share This :

छुईखदान। केंद्रीय दुबेलिया तेली साहू समाज छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में धमधा खपरी में आयोजित होली मिलन एवं नवनिर्वाचित सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया7
तत्पश्चात समाज प्रमुखों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। समाज के केंद्रीय अध्यक्ष शिव कुमार साहू ने कहा कि होली त्योहार की आप सभी पदाधिकारी को एवं स्वजातीय बंधुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
साथ में असत्य पर सत्य की विजय होली पर्व की सभी को बधाई प्रेषित किया। साथ में पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित सरपंच जनपद एवं जिला पंचायत के सदस्यों को भी अपने-अपने क्षेत्र में विकास के साथ-साथ समाज के विकास में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी एवं सभी को शुभकामनाएं दी।
समाज के अनेक सामाजिक नेताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया प्रदेश में हाल ही में पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में समाज के नवनिर्वाचित सरपंच जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों को जो चुनकर आए हैं, उनको इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष शिव कुमार साहू, सचिव हरिराम साहू, कोषाध्यक्ष बृजलाल साहू, उपाध्यक्ष संतोष साहू, केशव राम साहू, दानेश्वर साहू, अलख राम साहू, सीआर साहू, धरमपाल साहू, संतोष साहू, सुंदरलाल साहू, समय लाल साहू, भिखारी राम साहू, विष्णु प्रसाद साहू, प्रेमलाल साहू, सत्यपाल साहू, बद्रीराम साहू, मनीष साहू, अवध राम साहू, डॉक्टर दिनेश साहू, भोलाराम साहू, हेमन्त साहू, छन्नू लाल साहू, लखनू साहू, मनोहर साहू, टेकराम साहू, ईश्वरी साहू, अनुज साहू, कन्हैया साहू, मनोज साहू, भारत साहू, खेमचंद साहू, कृष्णा साहू, कुशल साहू ,बोधन साहू, बंटी साहू सहित समाज के पदाधिकारी एवं नवनिर्वाचत जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।