राजनांदगांव। दुर्गा विसर्जन पर्व को लेकर नगर निगम ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शहर के मोहारा स्थित विसर्जन कुंड की सफाई तेजी से की जा रही है। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने सभी समितियों से अपील की है कि दुर्गा, काली और सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन केवल मोहारा स्थित कुंड में ही करें ताकि शहर के अन्य तालाब प्रदूषण से बच सकें।
नगर निगम ने विसर्जन कार्यक्रम को सुव्यवस्थित बनाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। कार्यपालन अभियंता दीपक खाण्डे को नोडल अधिकारी और प्र. सहायक अभियंता गरिमा वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आयुक्त ने मोहारा कुंड की सफाई के निर्देश भी दिए हैं, जिस पर तेजी से काम हो रहा है।
1 और 2 अक्टूबर को होगा विसर्जन, क्रेन से लेकर लाइट तक का इंतजाम
1 और 2 अक्टूबर को होने वाले दुर्गा विसर्जन के लिए मोहारा नदी में विशेष कुंड तैयार किया गया है। यहां मूर्ति विसर्जन के लिए क्रेन और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जा रही है। साथ ही विसर्जन के बाद निकलने वाले कचरे जैसे पूजा सामग्री, कपड़े, फूल, प्लास्टिक आदि को अलग से एकत्र कर उनका पुनः उपयोग और कंपोस्टिंग कराई जाएगी।
इस कार्य के लिए 1 अक्टूबर को उप अभियंता अनुप पाण्डे और 2 अक्टूबर को प्र. कार्यपालन अभियंता प्रणय मेश्राम को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
मूर्ति लाने-ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी तय
रानी सागर और सर्किट हाउस क्षेत्र से प्रतिमाएं लाने के लिए उप अभियंता ज्योति साहू और नंदई चौक क्षेत्र की व्यवस्था के लिए उप अभियंता मोनेन्द्र साठिया को जिम्मेदारी दी गई है। सभी स्थानों पर मूर्तियों के सुरक्षित परिवहन के लिए वाहन की व्यवस्था रहेगी।
सफाई, लाइट और कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी भी तय
मुख्य मार्गों और मोहारा रोड पर विद्युत व्यवस्था का दायित्व उप अभियंता तिलक राज ध्रुव को सौंपा गया है, जबकि कंट्रोल रूम की कमान प्र. सहायक अभियंता सुषमा साहू को सौंपी गई है।
मुख्य चौक-चौराहों पर टैंकर की व्यवस्था राजस्व उप निरीक्षक सुरेन्द्र साव देखेंगे। वहीं, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा की टीम पूरे शहर में सफाई का जिम्मा संभालेगी।
आवारा पशुओं को पकड़ा जाएगा, ट्रैफिक में नहीं बने बाधा
विसर्जन के दिन ट्रैफिक व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए आवारा पशुओं को पकड़ने की जिम्मेदारी भी तिलक राज ध्रुव को दी गई है।
निगम का संदेश: जिम्मेदारी से निभाएं दायित्व
निगम आयुक्त ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे सौंपे गए दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करें और समय-समय पर अपनी रिपोर्ट संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपें।