दुर्ग संभाग के बालक-बालिकाओं ने तीनों वर्ग में जीत दर्ज की

Share This :

राजनांदगांव। स्कूल शिक्षा विभाग छग शासन के तत्वधान में आयोजित 24वीं राज्यस्तरीय शालेय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता के तहत आज आठ मैच खेले गए। अंतरष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में जिला शिक्षा विभाग व छत्तीसगढ़ हॉकी के निगरानी में आयोजित हो रही स्पर्धा के पहले मैच में अंडर 17 बालक वर्ग का सरगुजा विरुद्ध दुर्ग के मध्य खेला गया, जिसमें हॉकी दुर्ग ने अपने अच्छे खेल का परिचय देते हुए सरगुजा को 3 गोल से पराजित किया, वहीं आज का दूसरा मैच अंडर 17 बालिका वर्ग में हॉकी दुर्ग और हॉकी सरगुजा के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में 2-2 गोल की बराबरी पर रही। तीसरे मैच में अंडर 15 बालक वर्ग में दुर्ग ने सरगुजा को 4-1 गोल से पराजित किया चौथे मैच में अंडर 17 बालक वर्ग के मैच में बिलासपुर ने रायपुर को 3-0 गोल से पराजित किया। पांचवे मैच में अंडर 17 बालिका वर्ग में रायपुर ने रोमांचक मुकाबले में बिलासपुर को 3-2 गोलों से पराजित किया। वहीं अपरान्ह में खेले गये छठवां मैच अंडर 15 बालक वर्ग में एकतरफा मुकाबले में बिलासपुर को 8-0 गोल पराजित किया। सातवें मैच में अंडर 17 बालिका बस्तर और सरगुजा 1-1 गोल की बराबरी पर रही आंठवा मैच अंडर 15 बालक वर्ग में खेले गए मैच में बस्तर ने सरगुजा को 2-0 गोल से पराजित किया मैच के पूर्व उपस्थित अतिथियों ने मैदान की बीच पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी।