खैरागढ़। क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के प्रयासों से देवारीभाठ सहित जिले में 26 नवीन सहकारी सोसायटी खोले जाने की घोषणा हुई है। देवारीभाठ में सोसायटी के खुलने से देवारीभाठ, भरदा कला और धनेली के किसानों को अब कृषि कार्यों में आवश्यक सामग्री एवं सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी।
किसानों ने जताया आभार, कहा भाजपा सरकार किसानों की हितैषी सरकार देवारीभाठ ग्राम पंचायत के सरपंच जागेश्वर वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह से भेंट की और नवीन सोसायटी स्वीकृत करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों ने एक स्वर में कहा कि भाजपा सरकार वास्तव में किसानों की हितैषी सरकार है। नवीन सोसायटी खुल जाने से किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक व ऋण जैसी सुविधाएं समय पर मिलेंगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि केसीजी जिले में कुल 26 नवीन सहकारी सोसायटियां स्वीकृत की गई हैं जिससे जिलेभर के किसानों को सुविधा मिलेगी। सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक किसान तक कृषि से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ सरलता से पहुँचे। उन्होंने कहा कि नई सोसायटियों के माध्यम से किसानों को न केवल बेहतर सेवाएं मिलेंगी, बल्कि लंबी दूरी भी तय नही करनी पड़ेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच जागेश्वर वर्मा देवारीभाठ, अरविंद वर्मा धनेली, भूतपूर्व सरपंच रामकुमार वर्मा, ग्राम पटेल गौतम वर्मा, डॉ. पीतांबर वर्मा भरदा, दीपक वर्मा, प्यारी वर्मा, गणेशु वर्मा, टीकम वर्मा, हेमंत पटेल, नरेश वर्मा, गजेंद्र वर्मा, भगत साहू, सियाराम वर्मा, ईश्वर वर्मा, संतोष वर्मा, मोरध्वज वर्मा, कृष्ण मुरारी वर्मा, राजाराम वर्मा, वीरेश्वर साहू, मन्नू साहू, चंद्रिका प्रसाद साहू, रघुनाथ साहू, परमानंद साहू, घसीया वर्मा व डोमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
देवारीभाठ में विक्रांत के प्रयास से खुलेगी नवीन सहकारी सोसायटी
