दो वारंटियों समेत तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

Share This :

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने मोहल्ले में शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटियों को भी दबोच लिया गया। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के निर्देशन में थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोहल्ले में हो-हल्ला कर शांति भंग करने वाले अनावेदक राहुल निषाद पिता स्व. राजू निषाद उम्र 27 वर्ष, निवासी-जमातपारा, थाना-बसंतपुर को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध इस्तगाशा धारा 170, 126, 135 (3) भा.ना.सु.सं. के तहत कार्रवाई कर आरोपी को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
इसी दौरान, पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी राहुल देवांगन पिता एमजे देवांगन (22 वर्ष), निवासी-मोहारा बाईपास, थाना-बसंतपुर तथा नैनदास पिता राधेलाल साहू (43 वर्ष), निवासी बैगापारा, लखोली, थाना-कोतवाली को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जेल वारंट प्राप्त होने के बाद दोनों को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
पुलिस ने बताया कि असमाजिक तत्वों एवं शांति भंग करने वालों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, सउनि गोवर्धन देशमुख, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, कुश बघेल, राजेश्वर बंदेश्वर एवं रूपेन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।