धुर नक्सल प्रभावित सीतागांव पहुंचे सीएम व डिप्टी सीएम, नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा जवानों से मिलकर की उनकी हौसला अफजाई

Share This :

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में शिरकत करने आदिवासी बाहुल्य मानपुर ब्लॉक अंतर्गत बस्तर और महाराष्ट्र के बीच जंगशन के तौर पर मशहूर धुर नक्सल प्रभावित सीतागांव पहुंचे। उप मुख्यमंत्री व मोहला-मानपुर जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा भी साथ मौजूद रहे। सीएम व डिप्टी सीएम ने यहां शिविर को संबोधित कर क्षेत्रवासियों को प्रदेश मे सुशासन व क्षेत्रीय विकास का भरोसा दिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय मोहला में बस स्टैंड व छात्रावास निर्माण, अंबागढ़ चौकी में 132 केवी विद्युत सब स्टेशन की घोषणा की। साथ ही सीतागांव में स्थित हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन तथा उप स्वास्थ्य केंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन की सौगात भी दी। यही नहीं बस्तर और महाराष्ट्र के मुहाने पर मौजूद इस बीहड़ इलाके में एंटी नक्सल आपरेशन के तहत तैनात केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के सीतागांव थाना स्थित कैंप में भी वे पहुंचे। मुख्यमंत्री जवानों के बीच पहुंचने से सुरक्षा जवानों के मनोबल को उड़ान भी मिली। शिविर के दरमियान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया। इलाके के 8 धुर नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायतों के बड़ी क्षेत्रवासी ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शिविर में जुटे रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की। वहीं शिविर में लगे विभागीय स्टालों में अपनी जरूरतों और समस्याओं को लेकर आवेदन भी दिया। वहीं 97 फीसदी आवेदनों का शिविर के दरमियान त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया गया। सीएम विष्णुदेव साय इस दौरान मीडिया से भी मुखातिब हुए।