ध्वजारोहण के साथ अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ

Share This :

राजनांदगांव। ध्वजारोहण और दीप प्रज्वलन के साथ ही आज श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का भव्य एवं गरिमामय शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील पसारी संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल सभा राजनांदगांव थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज ने अपने आराध्य भगवान श्री अग्रसेन जी का अनुसरण करते हुए अतुलनीय उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने आव्हान किया कि हमें अपने घरों में नई पीढ़ी को अपनी भाषा और संस्कृति अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में अग्रसेन जयंती की महत्ता प्रतिपादित करते हुए कहा कि सभी अग्र परिवार पूरे एक सप्ताह तक जयंती महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। अपनी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए इस उत्सव का पूरा आनंद लें।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन करते हुए संजय अग्रवाल ने कहा कि हम सभी मन से दृढ़ संकल्पित है कि अग्रवाल समाज की उपलब्धियों की कीर्ति पताका को नित नई ऊंचाइयां मिले। उद्यान प्रभारी सुरेश अग्रवाल ने बताया कि नवीनीकरण के पश्चात अग्रसेन उद्यान रामाधीन मार्ग में समाजजनों की उपस्थिति में श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। आभार ज्ञापन अग्रवाल सभा के सचिव आलोक बिंदल ने किया।
आज की प्रतियोगिताएं- 28 सितंबर शनिवार को सायं 4. 30 बजे अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा म्यूजिकल अंताक्षरी गीत संगीत की सुरीली शाम, अग्रवाल महिला मंडल द्वारा दोपहर 3 बजे से छोटे बच्चों के लिए रिंग गेम, ओम को फूलों से सजाओ, वॉल हैंगिंग, बाटल सजाओ तथा बिना फायर व्यंजन बनाओ जैसी मजेदार प्रतियोगिताएं होगी।
यह जानकारी एक विज्ञप्ति में प्रचार-प्रसार सह प्रभारी राहुल अग्रवाल ने दी।