नगर निगम का अतिक्रमण तोडू दस्ता ने अग्रसेन भवन के पीछे बना स्ट्रख्र तोड़ा

Share This :

राजनांदगांव। नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम करने के लिये निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने नगर निगम में अतिक्रमण दस्ता (तोडू दस्ता) का गठन किया है। गठित दल निगम सीमाक्षेत्र में अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करते है। इसी कड़ी में आज अग्रसेन भवन के पीछे गली में अतिक्रमण कर बनाये गये बाथरूम को तोड़ने की कार्यवाही किये।
अतिक्रमण के संबंध में आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि पुराना बस स्टैंड के पास स्थित अग्रसेन भवन के पीछे गली की शासकीय भूमि में सलीम खान द्वारा स्ट्रख्र खड़ाकर बाथरूम का निर्माण किया गया था, जिसे तोड़ने नगर निगम के नजुल शाखा ने नोटिस दिया था, नोटिस उपरांत भी श्री खान ने बाथरूम नहीं तोड़ा, जिस पर कार्यवाही करते हुये आज नगर निगम के अतिक्रमण तोडू दस्ता द्वारा जेसीबी के माध्यम से तोड़ने की कार्यवाही की गयी। उन्होंने अतिक्रमण दस्ता से कहा कि शहर में जहां-जहां पर अतिक्रमण किया जा रहा है, उन्हें तत्काल नोटिस देकर हटाया जाये और संबंधित के विरूद्ध निगम प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाये। अतिक्रमण हटाने के दौरान उप अभियंता अनूप पाण्डे, समयपाल चिराग मेश्राम, प्र. पटवारी मिलीन्द रेड्डी व गणेश झा सहित निगम अमला उपस्थित था।