राजनांदगांव। नगर निगम ने शहर में बढ़ते मवेशी संकट के समाधान के लिए अपने मवेशी धर-पकड़ अभियान को तेज कर दिया है। टीम ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, जैसे कैलाश नगर, मठ पारा, गंज चौक, नंदई, ब्राह्मण पारा और गांधी चौक क्षेत्रों से 8 घुमंतू मवेशियों को पकड़ा। इन मवेशियों को कन्हारपुरी कांजी हाउस में भेज दिया गया है, जहां उन्हें मंड़ी से बचे फल और सब्जियों के साथ पौष्टिक आहार दिया जा रहा है।
नगर निगम के अमले द्वारा यह कार्रवाई नियमित रूप से की जा रही है। शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए, पिछले दिनों 11 मवेशियों को भी पकड़ा गया और उन्हें कांजी हाउस में रखकर उचित देखभाल की गई।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि यह अभियान शहर की सड़कों पर मवेशियों के घूमने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाया जा रहा है। इसके तहत, रात्रि में टीम मुख्य मार्गों और चौक-चौराहों पर बैठने वाले मवेशियों को हकालने का काम भी करती है। आयुक्त ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को बांधकर रखें, ताकि यातायात में बाधा न हो और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।
नगर निगम द्वारा मवेशी पकड़ने के बाद संबंधित मालिकों से 570 रुपये का जुर्माना लिया जाता है और मवेशियों को तभी छोड़ा जाता है जब जुर्माना अदा किया जाता है।
यह अभियान लगातार जारी रहेगा और मवेशी मालिकों को इस पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।
नगर निगम का मवेशी धर-पकड़ अभियान, 8 मवेशी पकड़े गए
