डोंगरगांव। आज दिनांक 17.09.2024 को नगर पंचायत द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पंचायत कार्यालय से स्वच्छता मे कार्यरत वाहनों को हरी झंडी दिखा कर किया गया। साथ ही उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छता शपथ दिलाया गया एवं स्वच्छता जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। जिसमे अध्यक्ष हीरा निषाद, उपाध्यक्ष ललित लोढ़ा, पार्षद श्रीमति वैशाली बोरकर, डीकेश साहू, रविन्द्र मंडलोई, समस्त पार्षद गण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनम्र जेमा, निकाय के समस्त अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छता दीदी, सफाई कर्मचारी, नगरवासी उपस्थित रहे। नगर मे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम जिसमे विभिन्न गतिविधिया -स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ, स्कूलों मे प्रतियोगिता, श्रमदान, प्लास्टिक उपयोग न करने हेतु जागरूकता रैली, एक पेड़ माँ के नाम, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आदि 17.09.2024 से 01.10.2024 तक किया जाना है।
नगर पंचायत डोंगरगांव मे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ
