नगर पालिक निगम ने स्वच्छता दीदीयों को अक्टूबर-नवंबर में किए 63.83 लाख रुपए का भुगतान

Share This :

राजनांदगांव। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर की दिशा-निर्देशों के तहत नगर पालिक निगम राजनांदगांव ने मिशन क्लीन सिटी योजना के अंतर्गत डोर-टू-डोर स्वच्छता कार्य करने वाली स्वच्छता दीदीयों को अक्टूबर और नवम्बर 2025 का मानदेय जारी किया।
नगर पालिक निगम के अनुसार, अक्टूबर 2025 में स्वच्छता दीदीयों को 31 लाख 61 हजार 568 रुपए तथा नवंबर 2025 में 32 लाख 22 हजार 124 रुपए का भुगतान किया गया। दोनों महीनों का कुल भुगतान 63 लाख 83 हजार 692 रुपए हुआ।
नगर पालिक निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसारए शहर के 51 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए 17 एसएलआरएम सेंटर संचालित हैं, जहां 442 स्वच्छता दीदीयां कार्यरत हैं। स्वच्छता दीदीयों द्वारा घर-घर जाकर कचरा संग्रहण कर उसे सेंटरों में पृथक्करण के लिए भेजा जाता है।
नगर पालिक निगम ने बताया कि स्वच्छता दीदीयों का मानदेय शासन की स्वीकृति मिलने के बाद जारी किया जाता है। यह कार्रवाई मिशन क्लीन सिटी योजना को सफल बनाने और शहर में स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।