डोंगरगढ़। आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर जहां शहर में सजावट और भक्ति का माहौल बन रहा है, वहीं दूसरी ओर डोंगरगढ़ पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 7 असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। ये सभी आरोपी सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा, गाली-गलौच और लोगों को डराने-धमकाने जैसी गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170/126, 135 (3) के तहत कार्रवाई कर इन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश किया।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देशन में अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गश्त और पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरत खुटी (22), मोचीपारा डोंगरगढ़, शेंडे लॉज के पास गांजा पीने की बात को लेकर झगड़ा कर रहा था। जब स्थानीय लोगों ने समझाने की कोशिश की तो और उग्र हो गया।
संजू थापा (30) मोहल्ले में शराब पीकर लोगों के साथ गाली-गलौच और विवाद कर रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार संजू थापा आदतन अपराधी है, जिस पर पहले से 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, महिला के साथ छेड़छाड़, आबकारी एक्ट जैसे गंभीर धाराएं शामिल हैं।
विजय साहू (24) राह चलते लोगों और बच्चों से झगड़ा कर रहा था। आम लोगों ने समझाने की कोशिश की तो हाथापाई पर उतर आया।
योगेश रायपुरी (28) और हरीश यादव (26) नया बस स्टैंड क्षेत्र में आने-जाने वाले राहगीरों को रोककर विवाद कर रहे थे। समझाने पर दोनों जान से मारने की धमकी देने लगे।
संदीप चौरे (36) और अनिल हठीले (39), रविदास नगर, मोचीपारा मोहल्ले में गाली-गलौच और मारपीट की धमकी देने की शिकायत मिली। समझाने पर दोनों और आक्रोशित हो गए और झगड़ा करने लगे।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह ने बताया कि नवरात्रि जैसे बड़े पर्व पर किसी भी तरह की शांति भंग या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
डोंगरगढ़ पुलिस की यह सख्त कार्रवाई आम नागरिकों के बीच सुरक्षा का भरोसा और अपराधियों में भय पैदा कर रही है। त्योहारों को शांति और सौहार्द्र के साथ मनाए जाने के लिए पुलिस हर स्तर पर सक्रिय है।
नवरात्रि से पहले डोंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 बदमाशों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
