डोंगरगढ़। नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ ने एक बार फिर उपलब्धि के नए आयाम को छूते हुए गौरव का क्षण प्रदान किया है। विद्यालय की कक्षा 12वीं कॉमर्स की छात्रा रोशनी वर्मा का चयन प्रतिष्ठित निवृत्ति गुरुकुल उडुपी (कर्नाटक) में हुआ है, जहां वह अगले चार वर्षों तक स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करेगी।
विद्यालय में नियुक्त निवृत्ति गुरुकुल प्रभारी शिक्षक रामकुमार चंद्रा ने जानकारी दी कि गुरुकुल में चयन की प्रक्रिया अत्यंत कठिन होती है, जिसमें देशभर के नवोदय विद्यालयों के विद्यार्थियों को तीन चरणों की परीक्षा से गुजरना पड़ता है। ऐसे में रोशनी वर्मा का चयन विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।
प्रभारी शिक्षक श्री चंद्रा ने बताया कि रोशनी वर्मा शुरू से ही एक मेधावी, अनुशासित एवं व्यवहार कुशल छात्रा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे सतत परिश्रम, लगन और मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही है।
विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने छात्रा रोशनी वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह न सिर्फ विद्यालय बल्कि जिले के लिए भी गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर बच्चों को भविष्य के लिए प्रेरित करते हैं और अन्य विद्यार्थियों को भी उच्च लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
निवृत्ति गुरुकुल एक ऐसा संस्थान है जो विशेष रूप से नवोदय विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को चयनित कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग उपलब्ध कराता है। चार वर्षों तक विद्यार्थियों को वहां रहने, पढ़ने और यूपीएससी जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी के समस्त खर्च का वहन गुरुकुल द्वारा किया जाता है।
विद्यालय परिवार ने रोशनी वर्मा की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Tuesday, July 22, 2025
Offcanvas menu