नवोदय डोंगरगढ़ में करगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Share This :

डोंगरगढ़। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, डोंगरगढ़ में शुक्रवार को करगिल विजय दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना के शौर्य, साहस और बलिदान को नमन करते हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईटीबीपी डिप्टी कमांडेंट डॉ. अनुराधा थीं, जिनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व सैनिक एवं नवोदय के पूर्व छात्र बलराम वर्मा तथा त्रिलोक चौरे भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने सैन्य जीवन के अनुभव साझा कर छात्रों को राष्ट्र सेवा, देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद कक्षा नवमी के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को देशप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया।
कार्यक्रम का संयोजन दीपचंद चौरसिया और संचालन सचिन पटवा द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय स्नेह अग्रवाल ने दिया एवं आभार प्रदर्शन अशोक कुमार ने किया।
विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मंडल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षक दिनकर पार्धी, अनिल कुमार पाल, जानकी उइके सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल किया।
भूतपूर्व सैनिक त्रिलोक चौर ने छात्रों को अनुशासन में रहकर मेहनत करने की सलाह दी। प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने आइटीबीपी से आए हुए अधिकारियों एवं सभी भूतपूर्व सैनिकों का हृदय से आभार व्यक्त किया किया।