डोंगरगढ़। नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ द्वारा आगामी कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए पंजीयन प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। विद्यालय प्रशासन विकासखंड स्तर पर शिक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर पात्र छात्र-छात्राओं को इस सुनहरे अवसर का लाभ दिलाने जुटा है।
17 जुलाई को प्राचार्य संजय कुमार मंडल व शिक्षक स्नेह अग्रवाल ने विभिन्न विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से सौजन्य भेंट कर पंजीयन की प्रगति की समीक्षा की एवं गति लाने का अनुरोध किया।
डोंगरगांव विकासखंड के शिक्षा अधिकारी एवं अंबागढ़ चौकी के बीईओ श्री धीवर ने नवोदय टीम को भरोसा दिलाया कि समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से हर वर्ष की तरह इस बार भी डोंगरगढ़ नवोदय अग्रणी रहेगा।
मानपुर विकासखंड के सहायक शिक्षा अधिकारी अरुण मरकाम से चर्चा कर खड़गांव व आंधी जैसे दुर्गम क्षेत्रों के छात्रों को नवोदय प्रवेश पंजीयन की जानकारी दी गई। उन्हें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी समझाई गई, ताकि तकनीकी बाधा उनकी राह में न आए।
मोहला विकासखंड के शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन ने नवोदय टीम को आश्वस्त किया कि योग्य छात्र-छात्राएं एक भी वंचित नहीं रहेंगे। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए पंजीयन कार्य में पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
प्राचार्य श्री मंडल ने जानकारी दी कि नवोदय विद्यालय एक पूर्णतः आवासीय एवं निःशुल्क शैक्षणिक संस्था है। यहां चयनित विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आवास, भोजन, पुस्तकें, खेलकूद सहित समस्त सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।
पंजीयन अभियान को सफल बनाने में राजनांदगांव नवोदय पूर्व विद्यार्थी संघ का सहयोग भी लिया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष सुधीर गोलछा, भीष्म ठाकुर, डॉ. आलोक कलचुरी, टिकेश्वर नेताम सहित अनेक पूर्व छात्रों ने विद्यालय आकर पंजीयन में सहयोग का भरोसा दिलाया है।
प्रवेश पंजीयन की अंतिम तिथि 29 जुलाई है। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं शिक्षा अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे इस अभियान को जन आंदोलन बनाएं, ताकि हर पात्र बच्चा नवोदय परिवार का हिस्सा बन सके।
नवोदय प्रवेश पंजीयन की रफ्तार बढ़ाने डोंगरगढ़ नवोदय द्वारा शिक्षा अधिकारियों से समन्वय, अंतिम तिथि 29 जुलाई
