नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीयन धीमा, अंतिम तिथि 29 जुलाई

Share This :

डोंगरगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ (जिला-राजनांदगांव) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई तय की गई है। लेकिन जिले सहित मोहला-मानपुर-चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों में पंजीयन की गति काफी धीमी बनी हुई है।
इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार मंडल ने नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय के संयुक्त आयुक्त ज्ञानेन्द्र कुमार ने राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-चौकी और खैरागढ़ जिलों के कलेक्टरों को अर्द्धशासकीय पत्र लिखकर अपने-अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों को सक्रिय करने का आग्रह किया है।
प्राचार्य मंडल ने बताया कि राजनांदगांव जिला पूर्व वर्षों में देशभर में पंजीयन के मामले में अग्रणी रहा है, लेकिन इस बार तीनों जिलों में बच्चों का नामांकन अपेक्षानुरूप नहीं हो रहा। इस कारण विद्यार्थियों को मिलने वाले सुनहरे अवसर से वंचित होने का खतरा है।
प्राचार्य मंडल ने दिनांक 16 जुलाई को मोहला ब्लॉक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन, मानपुर के बीईओ श्री कोर तथा सहायक बीईओ अरुण मरकाम से मुलाकात की। इन अधिकारियों की पूर्व में नवोदय नामांकन में सक्रिय भूमिका रही है। छुईखदान ब्लॉक के बीआरसी सुजीत सिंह चौहान और दयाल दास बंजारे का भी सहयोग उल्लेखनीय रहा है।
विद्यालय प्रशासन द्वारा बताया गया कि इस प्रवेश परीक्षा को तीनों जिलों के लिए डोंगरगढ़ स्थित नवोदय विद्यालय द्वारा संचालित किया जाएगा। अभियान के प्रचार-प्रसार में गणित शिक्षक स्नेह अग्रवाल और अनिल कुमार सक्रिय रूप से स्कूलों तक जाकर विद्यार्थियों और पालकों को प्रेरित कर रहे हैं।
प्राचार्य संजय मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल से भी भेंट कर पंजीयन की वर्तमान स्थिति की जानकारी साझा की और सभी पांचवीं कक्षा के बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी करने का निवेदन किया।
विद्यालय प्रशासन ने पालकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का पंजीयन जल्द कराएं, ताकि प्रतियोगी वातावरण में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नवोदय जैसे उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ने का अवसर मिल सके। पंजीयन प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क और ऑनलाइन है।